अंबेडकर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा हवाई पट्टी अकबरपुर अंबेडकर नगर में एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट गाइड को प्रशिक्षित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए वॉलिंटियर्स के रूप में एनसीसी ,एनएसएस व स्काउट गाइड के छात्र/छात्राओं उपस्थित रहना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित वॉलिंटियर के रूप में छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि आप सभी मतदाताओं की सुविधा और उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। खास तौर पर वृद्ध मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए आप सभी को यह जिम्मेदारी दी गई है। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वॉलिंटियर के सुविधा का ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा छात्र छात्राओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश