जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का किया निरीक्षण, दिलाया मतदाता जागरूकता शपथ
अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर हवाई पट्टी अकबरपुर अंबेडकरनगर से रवाना किया गया। इससे पूर्व हवाई पट्टी पर बने हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का निरीक्षण करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिलाया गया। मतदाता जागरूकता रैली हवाई पट्टी अकबरपुर से सहजादपुर मार्केट तक समस्त कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर जनमानस को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। आगनबाडी कार्यकर्ताओं ने मजबूत लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष एवं गुप्त मतदान करने हेतु लोगो को जागरूक किया। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ,सीडीपीओ बलराम सिंह तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने