अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन तथा पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा विधानसभा क्षेत्र टांडा के अंतर्गत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय माझा उल्टहवा, विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर तथा कार्यालय नगर पालिका परिषद अकबरपुर में बने बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बूथों की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बूथों पर बने शौचालय हमेशा क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि बूथ पर जो भी कार्मिक रुके उनके लिए पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, रहने की व्यवस्था और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे। जिससे रुकने वाले कार्मिकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न उत्पन्न हो। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय माझा उल्टहवा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों से मतदाता जागरूकता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी 3 मार्च 2022 को होने वाले मतदान में अपने मतों का प्रयोग कर शत प्रतिशत मतदान करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, थानाध्यक्ष टांडा उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश