बस्ती/संतकबीरनगर। बस्ती तथा संतकबीरनगर जिलो के दो छात्र यूक्रेन मे फंस गये है लेकिन दोनो पूरी तरफ से सुरक्षित है। बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के रूपगढ़ ग्राम निवासी सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि उनका बेटा मुलायम सिंह यादव यूक्रेन में फंस गया है उससे बात हुई वह पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन डरा और सहमा हुआ है। उन्होने बताया कि मुलायम सिंह यादव इलाहाबाद से इंटर करने के बाद एमबीबीएस करने के लिए 14 दिसंबर 2020 को यूक्रेन रवाना हो गया था, टर्नोपिल नेशनल मेडिकल यूनवर्सिटी यूक्रेन में एमबीबीएस के तीन सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके हैं। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा मार्च 2022 में होनी थी। छह वर्ष के कोर्स में कुल 12 सेमेस्टर की पढ़ाई होनी है। पिछले एक सप्ताह से वापसी का हवाई टिकट पाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है, अब वहां पर हुए हमले के चलते हवाई उड़ानें रद्द हो गई हैं।
वही सतंकबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र मोहद्दीपुर ग्राम निवासी मो0 शहनवाज ने यूक्रेन से सोशल मीडिया पर अपनी बीडियो वायरल करके भारत सरकार से मांग किया है कि जल्द ही उन्हे अपने देश वापस बुला लें। वह भी अपनी डाक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था।
वही सतंकबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र मोहद्दीपुर ग्राम निवासी मो0 शहनवाज ने यूक्रेन से सोशल मीडिया पर अपनी बीडियो वायरल करके भारत सरकार से मांग किया है कि जल्द ही उन्हे अपने देश वापस बुला लें। वह भी अपनी डाक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल