(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से नामित प्रेक्षक 312-विधानसभा, मेहदावल चन्द्रशेखर प्रसाद, द्वारा थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पसाई राजेडीहा आदि गावों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
प्रेक्षक 313-विधानसभा, खलीलाबाद श्रावण हर्डीकर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया व मतदान के दृष्टिगत बूथों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्र पर सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुधार हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
प्रेक्षकगण द्वारा ग्रामीणों एवं स्थानीय मतदाताओं से संवाद किया गया, मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए निर्भीक होकर मतदान करने हेतु अपील की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि कोई भी प्रत्याशी यदि प्रलोभन देता है, डराता या धमकाता है तो तत्काल पुलिस की मदद लें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल