सिद्धार्थनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा नवीन सब्जी मंडी स्थल सिद्धार्थनगर में बनाये गये स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा ई0वी0एम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के लिए विधानसभावार बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। विधानसभावार मतगणना हेतु चिन्हित स्थल के चारो तरफ बैरीकेटिंग कर जाली लगाने का निर्देश दिया । मतगणना के समय सी0सी0टी0वी की निगरानी में ई0वी0एम को स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक पहुंचाया जायेगा। एसडीओ बीएसएनएल को मतगणना स्थल पर इण्टरनेट की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया। अन्य बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल