मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर/ पोस्टर/ होर्डिंग हटाने वालों पर की जायेगी कार्यवाही- सीडीओ

बस्ती विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। उन्होने बताया कि आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर, होर्डिंग व वाल पेटिंग आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार का अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर, होर्डिंग व वाल पेटिंग कार्य को अवांछनीय तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त/हटाया/मिटाया जा रहा है। यह कार्य आपराधिक प्रवृति का है। उन्होने कहा है कि मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर, पोस्टर, होर्डिंग व वाल पेटिंग को क्षतिग्रस्त/हटाते/मिटाते/ उखा
ड़ते पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में संबंधित के विरूद्ध निर्वाचन कार्य में बाधा मानते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेंगी।

और नया पुराने