श्रमिकों द्वारा निकाली गई ‘मतदाता जागरूकता रैली’ को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अंबेडकर नगर। जनपद के श्रमिकों द्वारा ‘मतदाता जागरूकता रैली’ निकाली गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन0 द्वारा पुरानी तहसील परिसर से मतदाता जागरुकता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। श्रमिक रैली तहसील तिराहे से फौव्वारा तिराहा, बाजार होते हुए जेटली इण्टर कालेज और वापस नई सड़क होते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में आकर समाप्त हुई। रैली में 300 से अधिक श्रमिकों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न प्रकार के नारे लगाये जा रहे थे। उपस्थित व्यापारी तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा जिले के श्रमिकों को इस पहल का स्वागत किया गया। रैली में श्याम नारायण, बलदेव, रामबचन, सरोजा, गीता, अजोरा, सतरूपा, चम्पा, प्रियंका, इन्द्रावती, सुबराती, मुस्ताक, आदि महिला व पुरुष श्रमिक तथा श्रम एवं सेवायोजन विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने