अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में हवाई पट्टी अकबरपुर अंबेडकर नगर में प्रशिक्षण के उपरांत मतदान कार्मिकों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने में ईमानदारी के साथ जो भी कार्य दिया गया है उसे पूरा करें। दिए गए कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी द्वारा मतदान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दिन किसी भी वोटर को पोलिंग स्टेशन के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति न दिया जाए। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा , एआरटीओ तथा मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश