जिले की पॉच विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त

बस्ती विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पॉच विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो व्यय प्रेक्षक नियुक्त कर दिये गये है। उक्त जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने बताया कि हर्रैया एवं कप्तानगंज के लिए भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी युद्धस्त कुमार तथा बस्ती सदर, रूधौली एवं महादेवा के लिए यू.एन. मंग राजू को तैनात किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए व्यय प्रेक्षक को नामांकन की तिथि 04 फरवरी से 09 फरवरी तक वर्चुअल माध्यम से प्रेक्षक का कार्य करने की अनुमति दी गयी है। व्यय प्रेक्षक 10 फरवरी को जिले में आयेंगे तथा मतदान की तिथि 03 मार्च तक जिले में रहेंगे। 

और नया पुराने