वाहन उपलब्ध न कराने पर 31 वाहन स्वामियों के विरूद्ध की जायेंगी कार्यवाही - डीएम

बस्ती।  विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिग्रहण आदेश के बाद भी वाहन उपलब्ध न कराने पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर के 31 वाहन स्वामियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्र लिखा है। उन्होेने कहा है कि 24 फरवरी को 10.00 बजे तक वाहन उपलब्ध कराया जाना था परन्तु वाहन स्वामियों द्वारा ऐसा नही किया गया। यह लापरवाही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का उल्लघंन है एंव दण्डनीय भी है।
उन्होने बताया कि पुरानी बस्ती में 03, मुण्डेरवा में 02, रूधौली में 03,कोतवाली में एवं नगर बाजार में 7-7, सोनहा में 02, लालगंज में 05 तथा कप्तानगंज में 02 वाहन स्वामियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि थानाध्यक्षों के माध्यम से अधिग्रहित वाहनों को किसान डिग्री कालेज बस्ती में उपलब्ध करवायें। 

और नया पुराने