अंबेडकर नगर । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारी बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं को अच्छे से देख लिया जाए जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न होने पावे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों पर हेल्पडेस्क बनवाया जाए, हेल्प डेस्क क्रियाशील होना चाहिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, डी सी एन आर एल एम आर बी यादव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश