चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए फार्म-12 की व्यवस्था

बस्ती। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान करने की सुविधा प्रदान करने के लिए फार्म-12 की व्यवस्था की गयी है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि लगभग 13000 कर्मचारी को मतदान कार्य हेतु ड्यिूटी पत्र के साथ फार्म-12 उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि फार्म-12 भरवाकर प्रशिक्षण के समय जमा करायें।
जूम माध्यम से बैठक को सम्बोधित करते हुए सीडीओ/प्रभारी कार्मिक डा. राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि फार्म-12 भरकर डीआरडीए कार्यालय में जमा कर दें। इसके अलावा 07 फरवरी से के.डी.सी. में प्रथम सत्र के प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थिति काउन्टर पर अपना फार्म-12 जमा कर सकते है। उन्होेने बताया कि मतदान के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों से मतदान कराने की व्यवस्था की गयी है।  
जूम बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए/डाकमत प्रभारी कमलेश सोनी ने बताया कि बाहरी जनपदों के अधिकारी फार्म-12 भरकर उनके कार्यालय में जमा कर दें। फार्म-12 वे सीधे भी अपने जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज सकते है। उन्होने बताया कि जिले के दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को भी डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा दी गयी है। इसके लिए फार्म-12 संबंधित रिटर्निंग आफीसर को उपलब्ध करा दिया गया है। 

और नया पुराने