डीएम ने बीएलओ के साथ वार्ड 1 मिश्रौलिया में मतदाता पर्ची वितरित कर आगामी 03 मार्च को शत प्रतिशत मतदान की अपील किया

बस्ती जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने पुरानी बस्ती के मिश्रौलिया वार्ड मलिन बस्ती एवं डफाली टोला में बीएलओ के साथ मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण कर आगामी 03 मार्च को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि इस विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदाताओं को मतदान करना है।  
पुरानी बस्ती स्थित वार्ड 1 मिश्रौलिया के डफाली टोला चौराहे पर जिलाधिकारी ने शांति का प्रतीक कबूतर उड़ा कर मतदान पर्ची वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वार्ड के बीएलओ नैनी गुप्ता के साथ डफाली टोला और मलिन बस्ती में मतदान पर्ची का वितरण किया और 3 मार्च को शत प्रतिशत मतदान की अपील की।
उन्होने बीएलओ को शतप्रतिशत मतदान पर्ची वितरण करने का निर्देश भी दिया। मलिन बस्ती में जीवीएम कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों के साथ घर घर जा कर मतदाताओ से बातचीत की और उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक किया। कहा कि वोट देने से ही हम अपने अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं, जब हम अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे तभी समाज और क्षेत्र का विकास संभव है, इसलिए सभी लोग खुद भी वोट करें और अपने आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए ले कर जाएं।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक इमरान अली, नबी हुसेन, प्रशांत श्रीवास्तव, आनंद पाटिल, सफाई नायक नरेंद्र, सरोज सोनकर, मोनू, अली हुसैन, सेराज अहमद, सौरभ श्रीवास्तव, गौरव गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, बीएन पांडेय, आशुतोष सिंह, मुंडू, रिज़वान आदि लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने