(जितेंद्र पाठक) संतकबीरनगर। खलीलाबाद विधानसभा से भाजपा ने युवा नेता अंकुर राज तिवारी को प्रत्याशी बनाया हैं और आज जनपद में प्रथम आगमन पर पहुंचे युवा नेता अंकुर राज तिवारी के स्वागत में सर्मथकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा सभी ने अपने महबूब नेता अंकुर राज तिवारी का जोरदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।इसके बाद समय माता और बाबा तामेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचे युवा नेता अंकुर राज तिवारी ने मत्था टेक जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि खलीलाबाद विधानसभा से टिकट मिला है और खलीलाबाद विधानसभा से युवाओं के साथ पूरी जनता समर्थन कर रही है जिले में विकास की गंगा बहेगी कई ऐसी समस्या हैं जिसे विधायक बनने के बाद खत्म किया जाएगा। कहा कि प्रचंड बहुमत से एक बार फिर बीजेपी सरकार 350 के सीटों के सरकारी बनाने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जितना भी आभार जताऊ कम हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए मैं लगातार संघर्ष करता रहूंगा। कहा कि प्रदेश का युवा व बुजुर्ग सभी लोग बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल से काफी खुश हैं और एक बार भजपा की सरकार बनना तय हो गया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व सर्मथकों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल