- मास्क का प्रयोग करें , लगवा लें कोविड का टीका
- शारीरिक दूरी का रखें विशेष ध्यान, तभी बनी रहेगी खुशी
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। वर्तमान समय में कई त्योहार एक साथ आ रहे हैं। बाहर के प्रान्तों में काम करने वाले लोग भी एक माह के अन्दर धीरे धीरे घर आएंगे। ऐसे में सभी लोगों को कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखना होगा। मास्क का प्रयोग करें तथा शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। यही नहीं जिन लोगों ने कोविड का टीका नहीं लगवाया है वह भी टीका लगवा लें , ताकि वे उनके शरीर में कोविड से बचने के लिए आवश्यक प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो सके।
आप जहां भी जाएं इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी चीजों या जगहों को छूने से बचें, जिनको अक्सर लोग हाथ लगाते हैं। यदि आप उन जगहों या चीजों को छू लेते हैं तो तुरंत ध्यान से अपने हाथों को सेनेटाइज करें। मार्केट में इन चीजों को छूने से बचें। मार्केट या शॉपिंग मॉल में दरवाजे का हैंडल, सीढ़ियों की रेलिंग इत्यादि को न छूएं। यदि छूएं तो तुरंत हाथों को सेनेटाइज करें। स्टोर में अंदर जाते वक्त और बाहर आते वक्त हाथों को सेनेटाइज करें।
खरीदारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान
शॉपिंग मॉल या दुकान में एंट्री करने से पहले देख लें कि वहां सभी मास्क पहने हैं या नहीं। यदि मास्क नहीं पहने हैं तो वहां जाने से बचें। दुकान पर पहुंचने पर दूसरे कस्टमर से कम से कम शारीरिक दूरी बनाकर रखें। अगर दुकान में ज्यादा भीड़ है तो अपनी बारी आने का इन्तजार करें और कस्टमर की संख्या कम होने पर ही दुकान के अंदर जाएं। इस दौरान आंख, मुंह और नाक को छूने से पूरी तरह बचें। शॉपिंग ट्रॉली या बास्केट उठाने से पहले अपने हाथों को सेनेटाइज करें।
दूकानदार भी करें सेनेटाइजर की व्यवस्था
प्राय: यह देखा जा रहा है कि दुकानों पर भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना लोग भूल गए हैं। दुकानों से सेनेटाइजर गायब है। केवल दीवारों और दरवाजों पर मास्क का प्रयोग करने की बात लिखी गई है। जबकि व्यवहारिक तौर पर ऐसा नहीं हो रहा है। ऐसे में जरुरी है कि दुकानदार अपने यहां आने वाले लोगों के लिए हैण्ड सेनेटाइजर की व्यवस्था करें और मास्क पहनकर आने वाले लोगों को ही अपनी दुकान में एण्ट्री दें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल