बस्तीें। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने
डारीडीहा स्थित कांशीराम आवासीय योजना संबंधित सफाई कर्मचारी, सफाई
नायक तथा सफाई निरीक्षक का वेतन अग्रिम आदेशो तक रोकने का आदेश दिया है।
उन्होने ईओ नगर पालिका बस्ती को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के भीतर
कालोनी में सफाई कराते हुए तथा पायी गयी कमियों को दूर करते हुए रिपोर्ट
प्रस्तुत करें।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वरिष्ठ
प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टेªट संचित मोहन तिवारी द्वारा आवासीय कालोनी का
निरीक्षण किया गया। यहॉ कालोनी में नाली में शिल्ट एवं पालिथीन जमा होने के
कारण सड़क पर पानी भरा है। जगह-जगह कूड़ा जमा होने के कारण भारी दुर्गन्ध
है। उन्होने कालोनी में सफाई के बाद एन्टीलार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग
कराने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण में पाया गया है कि कालोनी में
स्थापित 42 इण्डिया मार्क टू हैण्ड पम्प में से अधिकांश खराब है। वाटर
सप्लाई के पाइप में बीच-बीच में छेद है। इसे ठीक कराने के लिए भी निर्देशित
किया गया है। कालोनी वासियों ने बताया कि सीवर टैंक की सफाई पूर्व में नही
हुयी है। इसके सफाई की भी आवश्यकता है। कालोनी के दीवारों पर पीपल और बरगद
के पेड़ उग आये है। इसके सफाई के लिए भी निर्देशित किया गया है।
कालोनी के अन्दर पराग डेयरी के सामने लोहे का बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो
गया है, जिसके कभी भी गिरने की संम्भावना है। कालोनी के अन्दर पोल पर लगी
लाइट जगह-जगह टूट गयी है, इसे ठीक कराने के लिए अधिशासी अभियन्ता विद्युत
को निर्देशित किया गया है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल