कोरोना प्रोटोकाल के तहत होगी दुर्गा पूजा, उपद्रवियों पर होगी पुलिस की पैनी नजर

आपसी सद्भाव के साथ मिलकर पर्व मनाने पर जोर दिया
सोशल साइट्स पर अपराध को रोकने के लिए लगी  है पुलिस की साइबर टीम

आलापुर (अम्बेडकर नगर) । दुर्गापूजा व रामलीला और बारावफात संपन्न कराने को लेकर एक ओर जहां समितियां  तैयारी में जुटी हैं वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है। नवरात्र दुर्गा पूजा रामलीला एवं बारावफात के लिए शांति कमेटी की बैठक आलापुर थाने में हुई। लोगों को आपसी सद्भाव के साथ मिलकर पर्व मनाने पर जोर दिया। कहा कि कोई ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो। छोटी प्रतिमाएं रखी जाएंगी। साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा। त्योहारों में उपद्रव करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी हाल में माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।
एसओ आलापुर राय साहब द्विवेदी ने कहा कि अभी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। हमें हर हाल में कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। उन्होंने कहा की त्योहारों को देखते हुए ग्रामीण अंचलों में भी पुलिस बल तैनात रहेगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि अक्सर कुछ अराजक तत्व अशांति फैलाने के लिए सोशल साइट्स का प्रयोग करते हैं। ऐसे में व्हाट्सएप, फेसबुक व इंस्ट्राग्राम पर आए मैसेज और वीडियो की पहले जांच कर लें फिर उसे दूसरों पर भेजें। जरूरत पड़ने पर पुलिस से संपर्क कर इसकी शिकायत करें।
उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स पर अपराध को रोकने के लिए पुलिस की साइबर टीम लगी हुई है। मौके पर क्षेत्र के सम्मानित अतिथि गणों की मौजूदगी प्रशंसनीय रही।

और नया पुराने