अधिवक्ताओ के प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में दिशा निर्देश जारी

(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर उच्च न्यायालय द्वारा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय के सभी कार्य ऑनलाइन प्रारम्भ किये गये हैं। अधिवक्तागण को उक्त कार्य के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अतिरिक्त ई-सर्विसेज CIS  फाइलिंग, ई-पैमेंट आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की जा चुकी है किंतु उसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु यूट्यूब लिंक-  https://youtu-be/kJb9YNeyc6c  उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से अधिवक्तागण अपने मामलो में कार्यवाही कर सकते हैंउक्त यूट्यूब लिंक के प्रचार-प्रसार हेतु उच्च न्यायालय द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए हैं जिसके अनुपालन में जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ला द्वारा उक्त प्रशिक्षण से संबंधित यूट्यूब लिंक को जनपद न्यायालय की वेबसाइट पर पलोड करवाते हुए भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी द्वारा दी गयी है।

और नया पुराने