अंबेडकरनगर। मिशनशक्ति फेज -3 के अंन्तर्गत महिलाओं के सम्मान सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।एनआरएलएम की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासभवन में जिला विकास अधिकारी /प्रभारी मुख्यविकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कमिश्नर आरबी यादव द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त बी सी सखियों को टेबलेट देकर पावरफुल बनाया गया। डिप्टी कमिश्नर द्वारा बताया गया कि 902 ग्रामपंचायतों मे से 687 बी सी सखी को ट्रेनिंग तथा 325 को टेबलैट/डिवाइस देकर कार्य कराया जा रहा है। छोटे खाताधारकों की जमा, निकासी,खाते खोलना आदि कार्य गांव मे ही हो जाएगा। मनरेगा मजदूरों, दिव्यांग जनो, बृद्धजनो और छोटे किसानो को इससें बहुत फायदा होगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से तथा समापन मुख्य अतिथि के शुभकामना से हुआ। कार्यक्रम मे जिलामिशन प्रबन्धक अतुल चौधरी, कोआर्डिनेटर अनुराग विश्वकर्मा, अंकुर मिश्रा, दीपककुमार श्रीवास्तव व अन्य स्टाफ उपस्थित थे। टेबलैट पाकर बी सी सखियाँ निहाल हो गईं।
Tags
उत्तर प्रदेश