नवरात्रि के पावन अवसर पर शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने समय माता मंदिर पहुँचकर माता रानी का लिया आशीर्वाद

माँ की पूजा अर्चना के बाद समाजसेवी डॉ चतुर्वेदी ने पुजारियों और ग़रीबो में बाटे अंगवस्त्र फल और दक्षिणा
मां के आशीर्वाद से मिलती है गरीबों के जीवन में बदलाव की शक्ति-- डॉ चतुर्वेदी।
नवरात्रि में मां भगवती की पूजा अर्चना करने से भक्तों की हर मुराद होती है पूरी-- डॉ चतुर्वेदी

(जितेन्द्र पाठक ) संतकबीरनगर। नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी के दिन शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने समय माता मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। आप को बता दें डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी जो कि जिले के हर क्षेत्र में धर्म-कर्म के काफी काम करते हैं। ऐसे ही दान पुण्य के भागी बनने वाले शख्स जिनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई नज़ीर पेश किये जाने के साथ ही साथ पिछले कई वर्षों से लोगो की लगातार सेवा कर रहे हैं।
शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर सैकड़ो गरीबो में अंग वस्त्र नकदी आदि दान करने का सिलसिला इस बार भी जारी रहा। जिलापंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के साथ समय माता मन्दिर पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने माता के मंदिर में माथा टेक मां का आशीर्वाद लिया और वहां उपस्थित सभी पुजारियों को अंग वस्त्र भेंट कर दान दक्षिणा दिया। वहीं मन्दिर परिसर के बाहर खड़े सैकड़ो गरीबो में फल वितरण के साथ उनमे अंग वस्त्र और नकदी का दान किया। डॉ चतुर्वेदी नवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष गरीबो और जरूरतमन्दों में फलाहार और अंग वस्त्र नकदी आदि दान करने का क्रम जारी रखते हैं   अष्टमी के दिन समय माता मंदिर में हाजिरी लगाते हुए जिले की सुख शांति में लिए पूजा अर्चना किया।

और नया पुराने