डीएम व एसपी ने जिला अस्पताल में विश्व मानसिक स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन

(जितेन्द्र पाठक) संत कबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग के प्रांगण में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आई वी विश्वकर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन झा तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संबोधन में बताया गया कि हर वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी क्रम में संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत मानसिक स्वास्थ्य इकाई के टीम के सदस्यों द्वारा 4 अक्टूबर से लेकर के 10 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता रहा है तथा  11 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता है जिसकी कमी से लोग मनोरोग के शिकार होते रहते हैं और समय पर इलाज के अभाव होने के कारण वह मानसिक रूप से ग्रसित हो जाते हैं, इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ मोहन झा द्वारा जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गई।

और नया पुराने