नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में मनाई गई गांधी जयंती, चेयरमैन श्यामसुंदर वर्मा ने किया ध्वजारोहण

चेयरमैन श्यामसुंदर वर्मा ने स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को किया सम्मानित

(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। शनिवार को गांधी जयंती नगर पालिका परिषद ख़लीलाबाद द्वारा सफाई मित्र सम्मान अमृत दिवस के रूप में मनाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष ने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा व प्रभारी ईओ द्वारा स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिले के प्रतिष्ठित समाजसेवी सत्येन्द्र राय व अंगद विश्वकर्मा समेत अनेक सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों व वार्ड सभासदों ने भी हिस्सा लिया।
चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने नगर क्षेत्र में कराए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए नगर को लगातार विकास की ओर अग्रसर के लिए संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अहम योगदान रहा है। इस मौके पर सभासद घनश्याम दास बिड़ला, राजू सिंह, विपिन जायसवाल, वीरेंद्र यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने