(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 शुक्ल ने बताया है कि जनपद संत कबीर नगर के पूर्व दशम कक्षा 9 व 10 तथा दशमोत्तर कक्षा 11 व 12 संस्थाओं को निर्देशित किया है कि 2 अक्टूबर 2021 को समस्त संस्थाएं अपने यहां छात्रवृत्ति स्वीकृत वितरण प्रमाण पत्र (जिन छात्रो का धनराशि शासन स्तर पर हस्तान्तरित की गयी है, की सूची प्राप्त कर) के वितरण हेतु कार्यक्रम कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पालन कराते हुए आयोजित कराये। जिनमें जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता भी हो। छात्रवृत्ति स्वीकृत प्रमाण पत्र के वितरण हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाने के पश्चात संस्थाएं जनप्रतिनिधियों/ अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता तथा कार्यक्रम के संबंध में आख्या एवं कार्यक्रम के फोटो अनिवार्य रूप से दिनांक 3 अक्टूबर 2021 तक जिला विद्यालय निरीक्षक संतकबीरनगर के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी संत कबीर नगर को उपलब्ध करायेंगे। छात्रवृत्ति वितरण प्रमाण पत्र की प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर के यहाॅ से संस्थाये प्राप्त कर लें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल