(जितेन्द्र पाठक ) संतकबीरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के दिशा निर्देश में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किया गया । प्रातः बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा संनत कबीर नगर के संयुक्त तत्वाधान में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया प्रभात फेरी में माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं स्काउट गाइड एव एनसीसी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया साथ ही स्काउट समन्वयक राम कुमार सिंह व निशा यादव तथा रवि उपस्थित रहे।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह. अपर जिलाधिकारी न्यायिक, राम आसरे एवं नवागत प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित का बेसिक कार्यालय में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसके पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक /प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी सहित समस्त आगंतुक अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। तदोपरांत जिलाधिकारी के साथ अतिथियों द्वारा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनव कुमार सिंह ,जिला समन्वयक मध्यान भोजन धीरेन्द्र प्रताप चंद, बजरंगी लाल डी सी एम आई एस ,सहायक लेखाधिकारी सत्येंद्र कुमार यादव , लेखाकार शरदेन्दु , तनुज श्रीवास्तव , आशुलिपिक विजय कुमार लिपिक सुनील मिश्रा , एम आई एस शिव प्रसाद चौधरी सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल