गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर मनाया गया ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव"

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ला के नेतृत्व में जनपद न्यायालय के सभागार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्रों पर माल्यापर्ण कर उनके विचारों पर चलने का लिया गया संकल्प
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ला के नेतृत्व में जनपद न्यायालय के सभागार में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्रों पर माल्यापर्ण किया गया तथा गांधी एवं शास्त्री जी के विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश दिनेश प्रताप सिंह, जैनुद्दीन अंसारी, कासिफ शेख, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा रानी जायसवाल, सिविल जज सी0डि0 महेन्द्र कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिकेश कुमार, सिविल जज सी0डि0 एफटीसी श्वेता सिंह, सिविल जज जू0डि0 दीपक सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार दूबे, सिविल जज जू0डि0 एफटीसी अजीत कुमार मिश्र एवं मो0 फराज, जनपद बार एवं सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंत्रीगण जनपद न्यायालय एवं ए0डी0आर0 के समस्त कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया गया तथा वास्तविक रूप से देशकाल और परिस्थितियों के अनुरूप सत्य का अर्थ बहलते रहने एवं समयानुसार विचारों को परिवर्तित होते रहने की बात कही।
आजादी के अमृत महोत्सव के देशव्यापी अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा जिले के हीरालाल इण्टर कालेज में छात्रा-छात्राओं को आजादी के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह अन्य शिक्षक, शिक्षिका व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तमाम स्काउट गाइड एवं एनसीसी के छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। विपरीत मौसम एवं भारी बारीश के बीच बच्चों में गज़ब का उत्साह था। जिले के अन्य विद्यालयों सरकारी संस्थाओं आदि में भी महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जो की जयन्ती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में “आजादी के अमृत महोत्सव“ के कार्यक्रम आयोजित किये गये।

और नया पुराने