एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन 9 को

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया है कि राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-09.10.2020 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय निकट आई0टी0आई0 परिसर, मुड़घाट, बस्ती में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 20 कम्पनियां 1000 से अधिक रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक एवं आई0टी0आई0 उत्तीर्ण इत्यादि होनी चाहिए। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के वेव पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in  के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लाॅगिन करके नियोजको व उनके यहाॅ उपलब्ध रिक्यिों के सापेक्ष आनलाईन आवेदन कर सकते है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो फोटो एवं वायोडाटा के साथ क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय निकट आई0टी0आई0 परिसर, मुड़घाट, बस्ती में उपस्थित होकर मेले में सम्मिलित होे सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इस कार्यालय के मोबाईल नं0 9198225939 से सम्पर्क कर सकते है।

और नया पुराने