बस्ती। नवनिर्मित संतकबीरनगर ज़िला जेल में नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को ज़िला कारागार बस्ती से 67 सजायाफ्ता बंदियों को शिफ़्ट किया जाएगा बस्ती जेल से पहली बार एक साथ बड़ी संख्या में कैदियों को अपने ज़िले की जेल में शिफ्ट करने की कार्रवाई को पूरा किया जाएगा। यहाँ जेल पिछले चौबीस साल से पड़ोसी जनपद के बंदी/कैदी बंद है।
इस संबंध में पूछे जाने पर जेल सुप्रिंटेंडेंट डीके पाण्डेय ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार को इन कैदियों के पहले जत्थे को जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच संतकबीरनगर जेल शिफ्ट किया जाएगा जेल अधीक्षक की मानें तो यहाँ पर कुल 471 क़ैदी/बंदी संतकबीरनगर के हैं, जिन्हें जल्द संतकबीरनगर जेल भेजा जाना है।
उन्होंने बताया कि नवनिर्मित जेल में जेलर , डिप्टी जेलर ,डाक्टर व फार्मासिस्ट की तैनाती के अलावा उनचास बंदीरक्षकों की पोस्टिंग की गई है जिसमें तीस जेल वार्डर अभी तक ज्वाइन कर चुके हैं बाकी कैदियों को भी जल्द भेजा जाएगा।
इस संबंध में पूछे जाने पर जेल सुप्रिंटेंडेंट डीके पाण्डेय ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार को इन कैदियों के पहले जत्थे को जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच संतकबीरनगर जेल शिफ्ट किया जाएगा जेल अधीक्षक की मानें तो यहाँ पर कुल 471 क़ैदी/बंदी संतकबीरनगर के हैं, जिन्हें जल्द संतकबीरनगर जेल भेजा जाना है।
उन्होंने बताया कि नवनिर्मित जेल में जेलर , डिप्टी जेलर ,डाक्टर व फार्मासिस्ट की तैनाती के अलावा उनचास बंदीरक्षकों की पोस्टिंग की गई है जिसमें तीस जेल वार्डर अभी तक ज्वाइन कर चुके हैं बाकी कैदियों को भी जल्द भेजा जाएगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल