खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के भाटपार गांव के नहर मे 35 वर्षीय व्यक्ति का मिला शव

(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगरखलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र भाटपार गांव से होकर गुजरी नहर मे रविवार की सुबह  करीब 9 बजे के लगभग  35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से आस पास के गांव मे सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को काफी देर शिनाख्त मे लग गए तब जाकर मृतक का शिनाख्त हो पाया । जिसे लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
कोतवाल अनिल कुमार व कांटे चौकी प्रभारी श्याम मोहन ने लाश की पहचान कराने के लिए नजदीकी गाव के लोगों को बुलाकर काफी प्रयास किया मगर लाश से बदबू आने से लोग पीछे हट जा रहे थे । काफी प्रयाशो के बाद शाम को मृतक व्यक्ति  शिनाख्त हो पाया जो बस्ती जनपद के मुन्डेरवा थाना क्षेत्र के छपिया लुटावन (35) अश्वनी पुत्र सुरेश चंद्र जो 27 सितंबर को अपने घर से गायब हो गया था और नशे का शौकीन था । काफी खोजबीन के बाद परिजन 30 सितंबर को मुन्डेरवा थाना पर जाकर गुमशुदगी दर्ज कराया ।


और नया पुराने