टाण्डा, अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी लिमिटेड टाण्डा थर्मल पावर स्टेशन द्वारा अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत लोक जागृति संस्थान, पिछवारा, सया, अम्बेडकरनगर के 30 मानसिक दिव्यांग बच्चों को उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। एनटीपीसी टांडा की स्वयंसेवी संस्था ‘गरिमा महिला मंडल‘ की अध्यक्षा श्रीमती मधुलिका सिंह, उपाध्यक्षा श्रीमती सरोज अहलावत एवं अन्य सदस्याओं ने प्रत्येक बच्चों को 1 किग्रा च्यवनप्राश, स्टील थर्मस बाॅटल्स, फेस मास्क, हैंड ग्लव्स, हैण्डवाॅश, डेटाॅल साबुन, रिन साबुन एवं संस्था को एक वाटर प्यूरीफायर प्रदान किया।
एनटीपीसी-टाण्डा परियोजना के पास स्थित इस केन्द्र में लगभग 20 किलोमीटर के क्षेत्र के मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे पंजीकृत है। गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा ने सभी बच्चों की बातें सुनीं तथा उनके क्रियाकलापों के बारे मे जानकारी लीं। उन्होंने कहा की एनटीपीसी टांडा परिवार विगत कई वर्षों से संस्था के सम्पर्क में रहकर यहाॅ पंजीकृत बच्चों एवं संस्था को आवश्यक सहयोग प्रदान करता रहा है। उन्होनें भविष्य में भी बच्चों की जरुरतों के अनुसार हरसंभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने लोक जागृति संस्थान द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यो की सराहना की। बच्चे भी अपने बीच उन्हें पाकर काफी खुश नजर आये। श्रीमती सिंह ने केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (मा0सं0) श्रीमती मृणालिनी, प्रबंधक (मा0सं0) श्री राजीव त्रिपाठी एवं गरिमा महिला मंडल की वेलफेयर सचिव श्रीमती नीलम उपाध्याय, श्रीमती अनीता परिहार, एवं मधु वर्मा उपस्थित रहीं।
एनटीपीसी-टाण्डा परियोजना के पास स्थित इस केन्द्र में लगभग 20 किलोमीटर के क्षेत्र के मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे पंजीकृत है। गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा ने सभी बच्चों की बातें सुनीं तथा उनके क्रियाकलापों के बारे मे जानकारी लीं। उन्होंने कहा की एनटीपीसी टांडा परिवार विगत कई वर्षों से संस्था के सम्पर्क में रहकर यहाॅ पंजीकृत बच्चों एवं संस्था को आवश्यक सहयोग प्रदान करता रहा है। उन्होनें भविष्य में भी बच्चों की जरुरतों के अनुसार हरसंभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने लोक जागृति संस्थान द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यो की सराहना की। बच्चे भी अपने बीच उन्हें पाकर काफी खुश नजर आये। श्रीमती सिंह ने केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (मा0सं0) श्रीमती मृणालिनी, प्रबंधक (मा0सं0) श्री राजीव त्रिपाठी एवं गरिमा महिला मंडल की वेलफेयर सचिव श्रीमती नीलम उपाध्याय, श्रीमती अनीता परिहार, एवं मधु वर्मा उपस्थित रहीं।
Tags
उत्तर प्रदेश