नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन करें आवेदन. प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को

(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जवाहर  नवोदय विद्यालय संत कबीर नगर के प्राचार्य धनंजय कुमार सिंह ने सर्व साधारण के सूचनार्थ बताया है कि अगले सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा सम्बंधित आवेदन पत्र आनलाइन भरे जा रहें है। उन्होंने बताया है कि जो छात्र/छात्रांए वर्तमान सत्र 2021-22 में कक्षा 5 में इस जनपद के किसी भी सरकारी प्राइमरी स्कूल/मान्यता प्र्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होे और जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2009 के व 30 अप्रैल 2013 के बीच हो वह छात्र/छात्रांए उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु अर्ह है। उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु नवोदय विद्यालय के वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जा कर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जायेगी।
इसी क्रम में धनंजय कुमार सिंह ने ज्वाहर नवोदय विद्यालय संत कबीर नगर में कक्षा 9 में पाश्र्व परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हेतु
आनलाइन भरे जा रहें। आवेदन पत्रों से सम्बंधित जानकारी को सर्व साधारण के सूचनार्थ बताया है कि अगले सत्र 2022-23 में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा (पाश्र्व) से सम्बंधित आवेदन पत्र आनलाइन  भरे जा रहें। जो भी छात्र/छात्रांए वर्तमान सत्र 2021-22 में जनपद संत कबीर नगर के किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत हो और जिनक जन्म तिथि 01 मई 2006 के बाद व 30 अप्रैल 2010 के बीच हो वह छात्र/छात्राएं उक्त प्रवेश परीक्षा हेतु अर्ह है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा www.nvsadmissionclassnine.in पर जा कर आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसकी प्रवेश परीक्षा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त प्रवेश परीक्षाओं से सम्बंधित किसी भी समस्या/जानकारी हेतु विद्यालय में बने हेल्प डेस्क नम्बर-9761500858 अथवा 7007028727 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

और नया पुराने