बस्ती। तहसीलों में आयोजित होने वाला सम्पूर्ण
समाधान दिवस का दिसम्बर 2021 तक नया रोस्टर जारी कर दिया गया है। उक्त
जानकारी एडीएम अभय कुमार मिश्र ने दिया है। उन्होने बताया कि 02 अक्टॅूबर
को गॉधी जयन्ती तथा 03 अक्टूूबर को रविवार अवकाश होने के कारण 04 अक्टूॅबर
को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भानपुर में जिला स्तरीय तहसील दिवस आयोजित
किया जायेंगा। इसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उन्होने
बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 16 अक्टॅूबर शनिवार को रूधौली, 08
नवम्बर को हर्रैया, 20 नवम्बर को बस्ती सदर, 04 दिसम्बर को भानपुर तथा 18
दिसम्बर को रूधौली में तहसील दिवस का आयोजन किया जायेंगा। इसी प्रकार अन्य
तहसीलों में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी
द्वारा तहसील दिवस की अध्यक्षता की जायेंगी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल