जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में बाढ़/ अतिवृष्टि से हुई क्षति की ग्रामवार सूची तैयार करने का दिया निर्देश

(जितेन्द्र पाठक ) संत कबीर नगर । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद के सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को जनपद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में बाढ़/ अतिवृष्टि से हुई क्षति के सापेक्ष प्रभावित फसलों का आकलन कर ग्रामवार सूची तैयार करते हुए त्रुटिरहित सूची/डाटा को आगामी 10 अक्टूबर 2021 तक राहत आयुक्त के पोर्टल पर फीड कराए जाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने उक्त कार्य हेतु निर्धारित समय सारणी के अनुसार त्रुटिरहित एवं सत्यापित ग्रामवार सूची तैयार किए जाने के दृष्टिगत जनपद के तीनों उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को अनिवार्य रूप से 06 अक्टूबर 2021 तक बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों की ग्रामवार सूची जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा है कि तहसीलों से प्राप्त ग्रामवार सूची को जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा ग्रामवार नोडल अधिकारी नामित करते हुए दिनांक 10 अक्टूबर 2021 तक सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने तहसीलों द्वारा दिनांक 06 अक्टूबर 2021 तक चिन्हित प्रभावित व्यक्तियों की ग्रामवार सूची को संबंधित ग्रामसभा में सार्वजनिक स्थल जैसे स्कूल, पंचायत भवन आदि पर दिनांक 08 अक्टूबर 2021 तक चस्पा कराते हुए प्रमाणक संरक्षित कर व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त कार्य में शिथिलता न बरतने तथा तहसीलों द्वारा प्रभावित ग्रामों एवं प्रभावित व्यक्तियों की सूची राहत आयुक्त के पोर्टल पर दिनांक 10 अक्टूबर 2021 तक अनिवार्य रूप से फीड कराते हुए उसका प्रमाणक जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

और नया पुराने