15 नवम्बर तक सड़को को गड्ढामुक्त कराकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश -- डीएम

बस्तीजिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कार्यदायी संस्थाओं को 15 नवम्बर तक सड़को को गड्ढामुक्त कराकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि सड़को को गड्ढामुक्त करने में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि कार्य शुरू करने से पहले तथा कार्य समाप्त करने के बाद की फोटो भी कार्यदायी संस्थाए उपलब्ध करायेंगी। उन्होने बैठक में उपस्थित सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित करके कार्य का सत्यापन कराये।
बैठक में ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मालवीय तथा स्टेशन रोड 15 नवम्बर तक गड्ढामुक्त कर दिया जायेंगा। अर्थ एंव संख्याधिकारी टी0पी0 गुप्ता ने बताया कि मण्डी परिषद द्वारा विक्रमजोत में फैजाबाद रोड से खातमसराय तथा सल्टौआ में दसिया से बसौखा होते हुए मझौआ बैकुठंपुर सड़क का मरम्मत 15 नवम्बर तक पूरा करा लिया जाय। जिला गन्ना अधिकारी मंजू देवी ने बताया कि 48 सड़को की मरम्मत का स्टीमेट विभाग को भेजा गया है, धन प्राप्त होने पर सड़क की मरम्मत करायी जायेंगी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कप्तानगंज में महराजगंज बेलघाट मार्ग, दुबौलिया में रामजानकी से बरदिया लोहार मार्ग, छावनी से मखौड़ाघाम मार्ग, हर्रैया से मटिहनिया मार्ग, विक्रमजोत टूटीभीटी से श्रृगीनारी मार्ग, बहादुरपुर में एल0डी0 रोड़ अकसरा से पिपरागौतम धौरहरा मार्ग, रामनगर में नरखोरिया से पखरी तथा नरखोरिया से काटे खैरा मार्ग की मरम्मत करायी जा रही है, जो 31 अक्टॅूबर तक पूरा कर लिया जायेंगा। इसके अलावा पॉच वर्षीय अनुरक्षण के अन्तर्गत सल्टौआ में महनुआ से दसिया, हरिहरपुर से छनवटिया, बनकटी करहपिठिया रोड से बाघापार रामजानकी रोड से बनकटवा, रामजानकी रोड से रूपगढ़, पैकोलिया रोड से पिपराकाजी, परसा लकड़मण्डी से रानीपुर सोनबरसा, सिकन्दपुर मस्कनवा से गोविन्दपुर लाला, अमौली से डुहवा पाण्डेय तथा परसा लकड़मण्डी से महेवा सरहदी मार्ग का अनुरक्षण कराया जा रहा है।
जिला पंचायत के अभियन्ता ने बताया कि रूदलापुर से जसोवर, सैदवारे भट्ठा से महदेवा मार्ग, मोहम्मद नगर मिल से सनिचरा मार्ग, कप्तानगंज नगर मार्ग से चौखड़ा तथा गोपियापार बस्ती महुली मार्ग से साहूपार, नरायनपुर बाबा के मजार से लक्ष्मनपुर निद्धा, रजवापुर टूटीभीटी मार्ग से मेढईया शुकुल, विक्रमजोत टूटीभीटी मार्ग, महराजगंज दुबौलिया मार्ग से सिकिटिहवा तथा ग्राम पंचायत करहलीखुर्द में कुल 11 मार्ग जिसका स्टीमेट 10 लाख रूपये से कम है, का गड्ढामुक्ति 15 नवम्बर तक कर ली जायेंगी। 10 लाख रूपये से अधिक लागत की 14 सड़के चिन्हित की गयी है, जिसकी स्वीकृति शासन से प्राप्त होने पर मरम्मत कराया जायेंगा।
अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार ने बताया कि 426.42 किमी0 की 157 सड़को के पैच मरम्मत के लिए कुल रू0 3.52 करोड़ का स्टीमेट शासन को भेजा गया है। 

और नया पुराने