(जितेन्द्र पाठक )संत कबीर नगर। अपर जिलाधिकारी/ जिला खरीद अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जनपद के समस्त किसान भाईयों को अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में दिनांक 01 नवम्बर 2021 से न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत सीधे किसानों से धान क्रय प्रारम्भ होना है। इस वर्ष कृषक पंजीकरण प्रक्रिया आधार आथेंटिकेशन के माध्यम से होनी है, जिसमें पंजीकरण के समय कृषकों के आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर पर एक ओ0टी0पी0 प्राप्त होगी जिसका प्रयोग कर पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होगी। उन्होंने बताया है कि इस संदर्भ में ऐसे कृषकों जिनके आधार में मोबाइल नम्बर दर्ज नही है या उनका मोबाइल नं0 बदल चुका है, उनकी पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण न होने की दशा में उनका रजिस्ट्रेशन अधूरा माना जायेगा और वह धान नही बेच सकेंगे।
उन्होंने किसान भाईयो से अनुरोध है कि आधार में मोबाइल नम्बर अपडेट कराने के लिये भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र के उपनिदेशक स्तर से जारी केन्द्रों पर जाकर कार्यवाही करा लें। ताकि उनके आधार में उनका वास्तविक नम्बर फीड हो सके अथवा बदला जा सके।
उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में कृषकों के आधार में मोबाइल नम्बर दर्ज करवाने या दर्ज मोबाइल नं0 में सुधार हेतु निकट दुर्गा मंदिर बरदहिया रोड पर स्थित इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक की शाखा प्रभारी अंकुर खण्डेलवाल (मोबाइल नम्बर 7905130059) से सम्पर्क कर कृषक अपना मोबाइल नं0 सुधार एवं दर्ज करा सकता है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल