मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने के लिए Voter Help Mobil (VHA) लांच

संतकबीरनगर । अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जनसामान्य के सूचनार्थ अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने, अपमार्जन कराने एवं शुद्ध कराने के उद्देश्य से मतदाताओं/नागरिकों के मध्य  Voter Help Mobil (VHA)  लांच किया गया है जिसे मतदाता/नागरिक अपने एंड्रायड मोबाइल के  play store/ App store  से डाउनलोड कर सकते है। इस ऐप के उपयोग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक यूजर मैन्युअल भी उपलब्ध कराया गया है।  Voter Help Mobil (VHA)  का यूजर मैन्युअल भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के वेबसाइट पर उपलब्ध है जहां से डाउनलोड किया जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने जनपद के समस्त मतदाताओं/नागरिकों से अपील की है कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से तैयार किए गए वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके अपना नाम जुड़वाने, कटवाने एवं शुद्ध कराने हेतु आवेदन पत्र (प्रारूप-6 7 एवं 8 संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ऑनलाइन प्रेषित कर सकते है।

और नया पुराने