एडीएम ने हर्रैया तहसील में तटबन्धों का किया निरीक्षण, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा, दिये निर्देश

बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार हर्रेया, राजस्व टीम एवं आपदा विशेषज्ञ द्वारा तहसील हर्रैया के ग्राम पंचायत कुसमौडीह के अइलहवा, केवटहिया, कुंसमौर, गोविन्दापुर, तटबनध् का निरीक्षण किया। इसके रिसाव होकर कट जाने के कारण फसलो के नुकसान, मवेशियो के चारा संकट तथा उपरोक्त ग्रामों में लोगों के घरो में पानी घुस जाने के कारण असुविधा होने का जायजा लिया। उन्होने तहसील प्रशासन को उत्पन्न गम्भीर स्थिति  के दृष्टिगत तत्काल राहत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जल जमाव से उत्पन्न होने वाले संक्रमण एवं विमारियो के बारे में आपदा विशेषज्ञ द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान किया। एडीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा पशु चिकित्सक को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ क्लोरीन का टेबलेट वितरण का निर्देश दिया। विद्युत खण्ड को तत्काल संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्दशित किया गया। उन्होने क्षतिग्रस्त मकानो/झोपडियो की सूचना एकत्र कर एक दिन के भीतर सूची उपलब्ध  कराने का निर्देश दिया।

और नया पुराने