बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस में हुए शामिल, जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा - कांग्रेस एक समर्पित विचारधारा

बस्ती। रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर अमिताभ सिंह और एन.वी. अनजान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने माल्यार्पण के बाद लोगों को पार्टी की सदस्यता देते हुये कहा कि कांग्रेस एक समर्पित विचारधारा है। हम घृणा, नफरत की राजनीति नहीं करते। कांग्रेस के राजनीति का उद्देश्य देश का समग्र विकास है। कांग्रेस के पूर्वजों ने संघर्ष कर देश को आजाद कराया। अब वक्त आ गया है कि सबके सहयोग से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की मजबूत सरकार बने।
पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां ने बताया कि कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में अर्जुन कुमार गुप्ता, मुजफ्फर हुसेन, अरविन्द कुमार, अशोक कुमार यादव, रजनीश कुमार, राधेश्याम सोनी, कमला देवी, इन्द्रकेतु, रामनयन यादव, ईशान स्वरूप, चन्द्र प्रकाश, रामकिशुन गौड़, राजू श्रीवास्तव, हरेन्द्र यादव, रियाज अली, प्रभु दयाल, मुनीराम, ओम प्रकाश, राधेश्याम, इजहार अहमद खां, विजय प्रताप, पंकज कुमार सोनी, चन्द्रसेन, उमेश चन्द्र, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार सोनी, ओरीलाल गुप्ता, राम सुरेश यादव, सुभाष चन्द्र चैधरी आदि शामिल रहे। इस मौके पर कांगे्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, डा. वाहिद सिद्दीकी, अलीम ख्तर, आदर्श पाठक, राम धीरज चैधरी, जय प्रकाश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे

और नया पुराने