बाढ़ का कहर : गोरखपुर- वाराणसी रोड पूरी तरह बंद

बाढ़ की जद में आने वाले सभी नेशनल हाईवे; सड़क, रेलवे स्टेशन और बांधों पर पनाह ले रहे लो

गोरखपुर| नौसड़ से लेकर कौड़ीराम रोड पर राप्ती नदी का पानी आ गया। ऐसे में गोरखपुर- वाराणसी रोड फिलहाल पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस रोड के वाहन खजनी वाया बांसगांव डायवर्ट किए जा रहे हैं। जिले में बाढ़ का कहर जारी है। लगातार बढ़ रहे नदियों के जलस्तर से  शहर में आने वाले करीब सभी नेशनल हाईवे बाढ़ के पानी की जद में आ चुके हैं। हालत यह है कि गुरुवार की देर रात सीएम सिटी गोरखपुर का संपर्क पीएम सिटी वाराणसी से टूट गया। यहां नौसड़ से लेकर कौड़ीराम रोड पर राप्ती नदी का पानी आ गया। ऐसे में गोरखपुर- वाराणसी रोड फिलहाल पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस रोड के वाहन खजनी वाया बांसगांव डायवर्ट किए जा रहे हैं
हालांकि गुरुवार की सुबह इस मार्ग पर सिर्फ बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था, लेकिन शुक्रवार को यह रूट पूरी तरह से बंद कर दिया गया। वहीं, शहर के 100 से अधिक मोहल्लों में बाढ़ का पानी बढ़ता ही जा रहा है। बाढ़ ग्रस्त इलाकों के लोग तेजी से पलायन कर रहे हैंं। इन लोगों ने रेलवे स्टेशनों और सड़क के फुटपाथों को ठिकाना बनाया है।
ग्रामीण इलाकों में बाढ़ ने इस कदर तबाही मचा रखी है कि अब तक नदियों में आए उफान की वजह से जिले के 300 से अधिक गांव प्रभावित हो गए हैं। इन गांवों की तकरीबन ढाई लाख आबादी मुश्किल में हैं। इन गांवों में राहत कार्य के लिए 389 नाव लगाए गए हैं। जबकि इसके अलावा बाढ़ का पानी शहरी इलाके के भी 100 से अधिक मोहल्लों को अपनी जद में ले चुका है। पानी के दबाव की वजह से जिले के बंधों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर रिसाव हो रहा है। झंगहा-बरही मार्ग पर पानी चढ़ गया है। जबकि हरपुर-भीटी मार्ग तथा राम-जानकी मार्ग पर भी बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
और नया पुराने