अधिकारीगण मौके पर जाकर शिकायतों का शतप्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें- डीएम
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद संतकबीरनगर के थाना बखिरा पर पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। थाने पर फरियादियों से उनकी समस्याओं को मौके पर सुना गया तथा वहां मौजूद संबंधित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए जिससे आम जनमानस को बिना वजह परेशान होना पड़े। तत्पश्चात वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के संबंध मे फीडबैक भी लिया गया। इस दौरान पुलिस व राजस्व के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों पर उच्चाधिकारियों द्वारा जाकर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण कराया गया व लंबित शिकायतों को मौके पर जाकर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल