पानी से चारो ओर से घिरे गॉव में राहत सामग्री वितरित करायी जाय - जिलाधिकारी

बस्ती जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को बाढ़ क्षेत्र में कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने एंव राहत पहुॅचाने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि पानी से चारो ओर से घिरे गॉव में राहत सामग्री वितरित करायी जाय। इसके लिए उन्होने तहसील सदर में 01 हजार तथा हर्रैया में 500 राहत पैकेट भेजने का निर्देश दिया है।उन्होने कहा कि जिले में बाढ़ से लगभग 102 गॉव प्रभावित है। यहॉ पर डीपीआरओ सफाई कर्मियों के माध्यम से स्वच्छता अभियान संचालित करें। एन्टी लारवा का छिड़काव करें। उन्होने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी मार्ग एंव नालियों की पूरी सफाई कराये। कूड़ा निस्तारण में तेजी लाये तथा सालिड वेस्ट मैनेजमेण्ट का कार्य शुरू करें।उन्होने डीआईओएस तथा बीएसए को निर्देशित किया है कि सभी स्कूल, कालेज में अभियान चलाकर सफाई कराये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों के समुचित इलाज के लिए जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी सीएचसी/पीएचसी पर भी प्रबन्ध रखें। डेंगू का एक केस मिलने पर भी उस क्षेत्र के आस-पास 50 घरो तक साफ-सफाई, दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित कराये। अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था रखें तथा ऐसे मरीजो के आवागमन के लिए एंबुलेन्स 108 का प्रबन्ध करें।उन्होने प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज तथा सीएमओ को निर्देशित किया है कि बच्चों के इलाज के लिए समुचित प्रबन्ध रखें। सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार ने बताया कि जिले में मात्र एक व्यक्ति डेंगू से प्रभावित है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य डॉ0 मनोज, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी, डॉ0 फखरेयार हुसैन, डीपीआरओ एसबी सिंह, यूनिसेफ से आलोक राय, डीएस यादव, अधिशासी अभियन्ता रेहान फारूकी, डॉ0 अनिल यादव आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अर्थ एंव संख्याधिकारी टी0पी0 गुप्ता ने किया।

और नया पुराने