`➤ नगर पालिका के कर्मचारियों एवं नेशनल हाइवे के अधिकारियों को जमकर लगाई लताड़,
➤ भारी बारिश से नगरवासियों को हुए कष्ट पर गहरा दुःख जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृति ना हो
➤नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगो ने नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है उसे स्वतः हटा लें और नालो की सफाई में नगर पालिका का सहयोग करे
➤ नगर पालिका के अंतर्गत जो नवसृजित कालोनिया बन रही है उसमें सड़क और नाली के निर्माण हेतू प्रस्ताव शासन को भेजा गया है स्वीकृति मिलते ही जल्द निर्माण शुरू होगा
(जितेन्द्र पाठक ) संतकबीरनगर । नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने नेशनल हाइवे के अधिकारियों और नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर की जलनिकासी की व्यवस्था का स्थायी समाधन करने के लिए की बैठक। बैठक के उपरांत किया स्थलीय निरीक्षण। उस दौरान मेंहदावल बाईपास पर साईफन पुलिया बनाकर मैलानी, सरौली होते हुए कवर्ड नाला का निर्माण होगा जो पुलिस लाइन तक जाएगा। इस नाले के निर्माण से मेंहदावल रोड मुख्य मार्ग, सहित मोतीनगर दक्षिणी, गोला बाजार उत्तरी मोहल्ले सहित मैलानी , सरौली के लोगो को जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी। इसी के साथ गोला बाजार को जलमग्न होने से बचाने के लिए मुखलिसपुर तिराहे पर पेट्रोल पंप के निकट साइफन पुलिया का निर्माण जल्द कराया जाएगा। इस दौरान नेशनल हाइवे के अवर अभियंता आत्माराम, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्या, वरिष्ठ लिपिक गोरखनाथ यादव, उमेश चौधरी, सफाई इंचार्ज पंकज कुमार, निर्माण अभियंता यशवंत यादव, सभासद रुद्रनाथ मिश्रा, मुन्ना पाण्डेय, रविन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
➤ भारी बारिश से नगरवासियों को हुए कष्ट पर गहरा दुःख जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृति ना हो
➤नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगो ने नालियों पर अतिक्रमण कर रखा है उसे स्वतः हटा लें और नालो की सफाई में नगर पालिका का सहयोग करे
➤ नगर पालिका के अंतर्गत जो नवसृजित कालोनिया बन रही है उसमें सड़क और नाली के निर्माण हेतू प्रस्ताव शासन को भेजा गया है स्वीकृति मिलते ही जल्द निर्माण शुरू होगा
(जितेन्द्र पाठक ) संतकबीरनगर । नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने नेशनल हाइवे के अधिकारियों और नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर की जलनिकासी की व्यवस्था का स्थायी समाधन करने के लिए की बैठक। बैठक के उपरांत किया स्थलीय निरीक्षण। उस दौरान मेंहदावल बाईपास पर साईफन पुलिया बनाकर मैलानी, सरौली होते हुए कवर्ड नाला का निर्माण होगा जो पुलिस लाइन तक जाएगा। इस नाले के निर्माण से मेंहदावल रोड मुख्य मार्ग, सहित मोतीनगर दक्षिणी, गोला बाजार उत्तरी मोहल्ले सहित मैलानी , सरौली के लोगो को जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी। इसी के साथ गोला बाजार को जलमग्न होने से बचाने के लिए मुखलिसपुर तिराहे पर पेट्रोल पंप के निकट साइफन पुलिया का निर्माण जल्द कराया जाएगा। इस दौरान नेशनल हाइवे के अवर अभियंता आत्माराम, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्या, वरिष्ठ लिपिक गोरखनाथ यादव, उमेश चौधरी, सफाई इंचार्ज पंकज कुमार, निर्माण अभियंता यशवंत यादव, सभासद रुद्रनाथ मिश्रा, मुन्ना पाण्डेय, रविन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल