नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का भव्य उद्घाटन

- सदर विधायक जय चौबे,  एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर किया  भव्य उद्घाटन
- वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में मरीजों का हुआ ईलाज,  दी गयी नि:शुल्क दवाएं
- जनता जनार्दन की सेवा करना ही चतुर्वेदी परिवार का मुख्य उद्देश्य - डा.उद

(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। शनिवार को जिले के तामेश्वरनाथ स्थित चंद्रावती देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में अपने सर्मथकों के साथ पहुंचे सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे,  एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी व जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इस दौरान मेगा स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर में आए सैकड़ों लोगों ने वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श व निशुल्क दवाईयां लेकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
आपको बता दे कि जिला मुख्यालय स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सूर्या हॉस्पिटल के एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी द्वारा तामेश्वरनाथ स्थित चंद्रावती देवी महिला महाविद्यालय में आयोजित इस मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन उन्होंने अपने भाई सदर विधायक जय चौबे व अपने शिष्य जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव के साथ पहुंचकर मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान एमडी. डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि चतुर्वेदी परिवार हमेशा जनता जनार्दन के हित के लिए प्रयासरत है कोविड-19 महामारी से जहाँ सभी लोग परेशान हैं तो वहीं गरीब असहायों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके जिसके उद्देश्य से निशुल्क मेगा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार निरंतर क्षेत्र का विकास और जनता के उत्थान के के लिए कार्य करने हेतु प्रयासरत है।
इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ शिविर के आयोजन की अधिक आवश्यकता है जहां सर्वगुण संपन्न व्यक्ति अपना इलाज कहीं भी करा सकता है लेकिन समाज के गरीब तबके के लोगों के लिए इस तरह के मेगा स्वास्थ्य शिविर वरदान साबित होते है उन्होंने कहा कि मै निरंतर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने हेतु कृतसंकल्पित हूं।
जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ शिविर के आयोजनों की अधिक आवश्यकता है जहाँ गरीब असहाय इस लाभ उठा सके। निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों का वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दी। मेगा स्वास्थ्य शिविर में आये सभी मरीजों ने जहाँ चतुर्वेदी परिवार के इस कार्य की जमकर सराहना करते नजर आये।
और नया पुराने