पुरुष और स्त्री एक रथ के दो पहिए-डॉ. श्रेया
मिशन शक्ति कार्यक्रम में सम्मानित हुये लोग
बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही साहसी और स्वालम्बी बनाने की जरूरत है। गुरूजनों को बदले परिदृश्य में यह दायित्व निभाना होगा।
कार्यक्रम को पूर्व प्रधानाचार्य रण बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत जितेन्द्र अरोरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर सिंह पटेल आदि ने सम्बोधित करते हुये मिशन शक्ति के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, स्वालम्बन हेतु विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने वाली अध्यापिकाओं, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, अभिभावकों तथा ई-पाठशाला, रीड एलांग ऐप, कोविड-19 से बचाव हेतु जन जागरण, शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन, वृहद पौधरोपण, पोषण वाटिका रोपण, पर्यावरण संरक्षण, नामांकन वृद्धि, उपस्थिति, ड्राप आउट छात्रों के नामांकन, स्वच्छता, स्वास्थ्य, जागरूकता को जन सहयोग के माध्यम से संचालित करने वाले अध्यापकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों, अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉ. शिव प्रसाद, राजेश कुमार चौधरी, अभिषेक कुमार यादव, आंचल पाल, अवन्तिका, अनुपम, अख्तरूननिशा, राजपती, वंदना, मयंक, ओम प्रकाश, अनिल, विजय वर्मा, राम सजन, हरिओम, सुखराम, सन्तोष, ग्राम प्रधान राममूरत, भगवानदास, राम प्रकाश यादव आदि शामिल रहे। आभार ज्ञापन करते हुये प्रधानाध्यापक डॉ. शिव प्रसाद ने विद्यालय में किये जा रहे नव शैक्षणिक प्रयोगों की विस्तार से जानकारी दी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल