अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व एनएचआई के अधिकारियों को शहर में ब्लॉकेज एवं जोक नालियों को तत्काल खुलवाने का दिया सुझाव- अंकुर राज तिवारी
(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। ख़लीलाबाद 313 विधानसभा के अंकुर राज तिवारी द्वारा खलीलाबाद नगर पालिका में विगत 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने मेहदावल रोड, मेहदावल चौराहा, फल मंडी मुखलिसपुर तिराहा,बनिया बारी रोड,गोरखल, गोला बाजार आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया सड़कों पर हुए बाढ़ जैसे हालात को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद एवं एनएचएआई के इंजीनियर को जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द ही शहर में हुए जल जमाव को गंभीरता से लेते हुए उसका तत्काल निदान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से नालो की साफ सफाई को कहा । अंकुर राज तिवारी ने कहा कि हर बरसात में ख़लीलाबाद शहर में बाढ़ जैसे हालात का जिम्मेदार ख़लीलाबाद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं जिला प्रशासन की है जो बरसात के पहले अगर नालो की साफ सफाई हो जाती तो शहर वासियों को यह दुर्दशा नही झेलनी पड़ती। और तो और शहरों में बरसात के पानी के जल जमाव होने से जहाँ व्यापारियों का लाखो रुपये के सामानों का नुकसान होता है वही विधुत विभाग के ट्रांसफ़र पानी मे डूबे रहने से शहरवासियों को अंधेरे का सामना हफ़्तों करना पड़ता है। क्यो अगर विधुत विभाग बिजली की सप्लाई को बन्द करे तो बरसात के पानी मे चल रहे सैकड़ो राहगीरों की जान जोखिम में हो सकती है।
उन्होंने एनएचएआई और ख़लीलाबाद ईओ को नालियों को जल्द से जल्द साफ सफाई कर शहर वासियों को बरसात के पानी से निजात दिलाने को कहा है। वही दूसरे तरफ विधुत विभाग के आला अधिकारियों को शहर में लगे ट्रांसफार्मर को जमीन से 5 फ़ीट ऊपर करने का सुझाव दिया। अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अगर बरसात के पानी से या विधुत विभाग की लापरवाही से कोई अप्रिय घटना होती है तो इस संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी । नेता अंकुर राज तिवारी के साथ धर्मेंद्र चौरसिया व उनके तमाम सहयोगी मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल