अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी टाण्डा से क्रेशर हैमर व स्क्रेप हैमर चोरी करने वाले अभियुक्त को अलीगंज पुलिस ने सवा पांच कुन्तल लोहा व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन सहित एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनटीपीसी स्टेज वन सीएचसी क्षेत्र से संदिग्ध सफेद बोलोरो वाहन संख्या यूपी 45 ए.टी 1890 का पीछा कर सर्विस भवन के शेड के पास रोककर जांच किया गया तो उसमें 41 अदद क्रेशर हैमर व एक अदद स्क्रैप हैमर बरामद किया गया। अभियुक्त मोहम्मद रेहान पुत्र अब्बास अली निवासी खट्टे गाँव मखदूमनगर को हिरासत में ले लिया गया। बरामद लोहा का वजन 525 किलोग्राम है। अलीगंज पुलिस ने मुकदमा संख्या 167/21 पर धारा 379 व 411 आईपीसी के तहत दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है। उक्त घटना को पर्दाफाश करने में अलीगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज, एसओ अवसाफ अली, सिपाही सूरज कुमार, हरगोविंद, विजय शंकर यादव शामिल रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश