मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्यम स्थापित करने हेतु करे आवेदन

बस्ती। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद के बेरोजगार व्यक्तियों को नये उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उदेद्श्य से वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ऑन-लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र उदय प्रकाश ने दी है। उन्होने बताया कि आवेदन विनिर्माण/सेवा क्षेत्र में किया जा सकेगा, जिसकी अधिकतम सीमा क्रमशः रूपये 25.00 लाख व 10.00 लाख होगी, आवेदक की आयु 18-40 वर्ष के बीच हो, आवेदक न्यूनतम हाईस्कूल उत्तीर्ण हो, योजना के अंतर्गत कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत उपादान (सब्सिडी) के रूप में दिया जाएगा, परियोजना लागत में सामान्य श्रेणी के पुरूष अभ्यर्थी का स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत तथा अन्य समस्त व्यक्तियों हेतु अंशदान 05 प्रतिशत होगा। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग के ई-पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑन-लाइन आवेदन किये जा सकते हैं।


और नया पुराने