सपा के प्रदेश अध्यक्ष के जनपद आगमन पर किया जायेगा भव्य स्वागत, सपा की तैयारी बैठक में बनी रणनीति

(जितेन्द्र पाठक )  संतकबीरनगर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल  दिनांक 14 सितंबर 2021 को 'खेत खलियान कुटीर उद्योग बचाओ' रोजगार दो, किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर जनपद संत कबीर नगर में आ रहे हैं। जिसकी तैयारी बैठक  9 सितंबर को जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय खलीलाबाद पर जिलाध्यक्ष गौहर अली खान की अध्यक्षता में की गई। जिसका संचालन जिला महासचिव राजमन यादव ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष गौहर अली खान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महाराजगंज से चलकर संत कबीर नगर की धरती पर आ रहे हैं। जिनका स्वागत करमैनी पुल पर किया जाएगा उसके बाद मेहदावल होते हुए खलीलाबाद आएंगे तथा आनंद रिजॉर्ट मनियरा में एक सभा को संबोधित करेंगे उसके बाद सिद्धि मैरिज हाल मुखलिसपुर में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा जगह जगह स्वागत किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, पूर्व विधायक अलगू प्रसाद चौहान, अब्दुल कलाम, पूर्व जिलाध्यक्ष लोरिक यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव, वरिष्ठ नेता रामदरश यादव, कोमल यादव, पूर्व प्रत्याशी जयराम पाण्डेय, जावेद अहमद, आलोक यादव सोनू, जिला उपाध्यक्ष के. डी. यादव, प्रदीप सिसोदिया, श्याम विश्वकर्मा, मुहम्मद अहमद, कौशल चौधरी, लालबहादुर यादव, जिला कोषाध्यक्ष रामनाथ चौरसिया, रामरक्षा चौधरी, बबलू चौधरी, बालगोविंद चौधरी, शकुंतला यादव, प्रिया पाठक, खुदैजा खातून, शैलेंद्र यादव, के. सी. यादव, रामनिवास यादव, वीरेन्द्र यादव, फिरोज अशरफ, रामसुरेश चौरसिया, रामा यादव, अजीम खान, अजय यादव, विजय यादव, डॉ एम रहमान अब्बासी, असद महताब, रासजीवन, खलील खाँ, अविनाश कन्नौजिया, प्रमोद पूर्वांचल, रमेशचन्द्र यादव, जयराम यादव, लाल जी प्रसाद, विपिन राय, शैलेन्द्र पाण्डेय, अशफाक अहमद, बॉबी, फूलचन्द्र यादव, रवींद्र यादव सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

और नया पुराने