स्कूल की छत से गिरकर छात्रा की मौत

 बस्ती। कक्षा नौ की छात्रा की स्कूल की छत से गिरकर मौत हो गयी। यह घटना प्रेक्सिस विद्यापीठ शिवा कालोनी की है। जानकारी के अनुसार घटना बृहस्पतिवार की सुबह लगभग दस बजे की है जिसमें कक्षा नौ की छात्रा ने विद्यालय की छत से गिर गयी। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को जिला अस्पताल ले गये लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे जिले में सनसनी फैल गयी। समाचार लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और स्कूल प्रबंधन ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। घटना स्थल पर पहुंचे पत्रकारों को भी फोटो लेने से मना किया गया।
लोग बेहतर शिक्षा के लिए अपने पाल्यों को स्कूलों में भेजते हैं। लेकिन क्यों इस तरह की घटना हुई यह जांच का विषय है। इस सम्बन्ध में पुलिस का कहना है कि तहरीर पर मिलने पर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।


और नया पुराने