राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजु चौधरी की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन

प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा, एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने की दिशा में विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत - अंजु चौधरी

संत कबीर नगर। श्रीमती अंजु चौधरी, उपाध्यक्ष (उप मंत्री स्तर प्राप्त) उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित ‘‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’ जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन स्थानीय निरीक्षण गृह में किया गया।
आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष अंजु चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा, एवं उन्हें आत्म निर्भर बनाने की दिशा में विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने महिलाओं के सम्मान एवं उत्थान के प्रति विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं नीतियों के  बारे में एक-एक कर विस्तार से बताया तथा योजनाओं से जुड़े विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने स्तर पर इस बात की समीक्षा करते रहें कि जनपद में कोई भी पात्र महिला किसी भी लाभार्थीपरक योजनाओं से वंचित न रहें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में आनलाइन आवेदन व्यवस्था के बारे में भी उपस्थित महिलाओं को विस्तार से समझाया तथा उनसे रूबरू होते हुए उनके राशन कार्ड, आधार कार्ड, गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला पोषक आहार, पेंशन एवं घर में अथवा बाहर किसी भी तरह के उत्पीड़न आदि के बारे में पूछताछ भी किया।
महिला जनसुनवाई के क्रम में फरियादी अर्चना के प्रकरण पर उसके पति की मृत्यु हो जाने के बाद उसे मिलने वाले योजनाओं का लाभ/पेंशन के बारे में पूछताछ करते हुए  उपाध्यक्ष  ने सम्बंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। एक अन्य फरीयादी महिला चन्द्रकान्ता के मामले में महिला के नाम की जमीन दूसरे पक्षो द्वारा जबरन बैनामा कराने की साजिश को गम्भीरता से लेते हुए अंजु चौधरी ने एस0एच0ओ0 डा0 शालिनी सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।  उपाध्यक्ष ने ग्रामसभा आजमपुर की महिला प्रधान मंजू देवी से बात करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र महिला तक पहुचाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें जिसे किसी भी योजना से कोई महिला वंचित न रहें। उन्होंने महिला कोटेदार अनिता सिंह से राशन वितरण व्यवस्था के बारे में भी पूछताछ करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यकतानुसार निर्देशित किया। महिला जनसुनवाई के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में व्यक्तिगत तौर पर फरियादियों से पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी को प्रकरण की जांच करते हुए अविलम्ब निस्तारण के निर्देश दिये। महिला जागरूकता शिविर एवं जनसुनवाई के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी प्रियंका यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, अशोक सिंह, शिवशंकर त्यागी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

और नया पुराने